LUCKNOW : जिस फिक्र की कमी यूपी कांग्रेस में थी लगता है पंकज श्रीवास्तवा के आने से वह पूरी हो गयी है। मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज ने यूपी के युवाओं से अपील कि है कि वह कांग्रेस की आवाज बने। उन्होंने बाकायदा एक कार्यक्रम लांच किया है जिसका नाम ही ”बने कांग्रेस की आवाज” रखा गया है।
पकंज श्रीवास्तवा ने बताया कि पार्टी की ओर से जिला प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक चुनने के लिए ‘बनें कांग्रेस की आवाज’ अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए पार्टी नेताओं की टीम जिलों में जाकर दोनों पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चुनाव करेगी।
यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता या समर्थक को जिलों में ‘प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक’ बनने का अवसर मिलेगा। जो कोई भी भारत के संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध है, उन्हें जनता के बीच प्रभावी ढंग से संवाद कर सकता है, इस अभियान का हिस्सा बन सकता है।
डॉ. पंकज ने बताया कि दोनों पदों के लिए जिला स्तर पर लिखित व मौखिक परीक्षा होगी। इस संबंध में कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।