Tuesday, December 3, 2024
Homeअन्य राज्य(BIHAR Main) एक साथ मर गये सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार

(BIHAR Main) एक साथ मर गये सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार

16 November, Sarkar Today : बिहार में (BIHAR Main)एक भीषण रोड एक्सीडेंट में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बिहार में (BIHAR Main) लखीसराय जिले में मंगलवार की सुबहू एक एसयूवी ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गये। जिस एसयूवी का एक्सीडेंट हुआ उस में सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार सवार थे। एसयूवी में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

ये हादसा बिहार में (BIHAR Main) लखीसराय जिले के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास हुआ है। खबरों के मुताबिक एसयूवी सवार पटना से दाह संस्कार में शामिल होकर जमुई लौट रहे थे। सिकंदरा-शेखपुरा हाइवे पर सूमो और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। ट्रक पर एलपीजी रसोई गैस के खाली सिलेंडर लदे हुए थे। टक्कर होने के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भागने में सफल हो गये। (BIHAR Main)

जमुई डिस्टिक खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा भंदरा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग सूमो गोल्ड वाहन से वापस गांव लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में भीषण सड़क हादसे हो गया। (BIHAR Main)

जिसमें गीता देवी के पति लालजीत सिंह, बड़ा बेटा अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटा बेटा रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भांजी अनिता देवी एवं चालक प्रीतम कुमार की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है उसमें से एक लालजीत सिंह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई के बहनोई थे। (BIHAR Main)

BJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां पढ़िये

Vedamau (वेदामऊ) के नाम से जाना जाएगा यूपी का यह शहर सीएम ने कहा कि…

UP Congress का सबसे मज़बूत विकेट गिरा! ​पश्चिम का यह नेता ज्वाइन करेगा सपा

 

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular