AYODHYA : इससे पहले की अयोध्या विकास के सारे रिकार्ड तोड़ता। पक्की सड़के, चौड़े पुल और ट्रांस्पोर्ट के उम्दा साधन बनते उसका विरोध शुरू हो गया। जी हां यह विरोध कोई और नहीं बल्कि अयोध्या से बीजेपी सांसद और विधायक कर रहे हैं।
राम नगरी के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण की एक योजना के धरातल पर आने के पहले ही संकट के बादल खड़े हो गए हैं। व्यापारियों और निवासियों के विरोध के बाद अयोध्या विधायक भी योजना के विरोध में आ गए हैं। विधायक वेद गुप्ता का कहना है कि सआदतगंज से अयोध्या के बीच सड़क को फोरलेन बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस बाबत वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपेंगे।
जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में सआदत गंज से अयोध्या के बीच सड़क को फोरलेन किए जाने की मांग उठी थी। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर फैजाबाद शहर से लेकर राम नगरी अयोध्या तक सड़क किनारे बसे निवासियों व दुकानदारों ने योजना का विरोध शुरू कर दिया है।
लोगों की तरफ से सांसद लल्लू सिंह को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। अब अयोध्या विधायक भी व्यापारियों व निवासियों के पक्ष में उतर आए हैं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है इस शहर में फोर लेन की संभावनाएं नहीं है इससे लोग विस्थापित होंगे।