LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कालिंग के जरिये मुरादाबाद मण्डल के विकास कार्यों की गहन रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मददेनजर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए विकास कार्य निरन्तर संचालित रहने चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि निमार्णधीन परियोजनाओं के लिए धनराशि नियमानुसार और समय से निर्गत की जाती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुरादाबाद मण्डल के शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय लेकर निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गति लाने के लिए प्रत्येक विकास कार्य हेतु एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों पर अतिक्रमण को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि नदियों के निर्मल एवं अविरल प्रवाह को बनाए रखा जाना चाहिए। किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और कृषि योजनाओं के सम्बन्ध में उन्हें जागरूक किया जाए। गो-आश्रय स्थल को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा। गो-आधारित खेती के प्रति किसानों को प्रशिक्षित करते हुए बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने खनन की सम्भावनाओं को देखते हुए खनन सम्बन्धी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह राजस्व का अच्छा स्रोत है। प्रत्येक जनपद में खनन पट्टों को समय से आवंटित किया जाए। अवैध खनन को रोकने की प्रभावी कार्य योजना बनायी जाए। उन्होंने जनपद स्तर पर राजस्व संग्रह की पाक्षिक समीक्षा किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन को बढ़ाया जाए। रिटर्न के सम्बन्ध में व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद स्तर पर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय हो। उन्होंने समयबद्ध ढंग से जनहित व कल्याणकारी योजनाओं को पूरा कर जनता को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लम्बित परियोजनाओं को समीक्षा करते हुए आगे बढ़ाया जाए। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।