25 November, Sarkar Today: एडीआर के आंकड़े चौकाने वाले नहीं बल्कि हैरान करने वाले हैं। आखिर लोकतंत्र किस ओर जा रहा है? नारों के शोर में गंदे विधायकों (Ganday Vidhayak) की संख्या सदन में बड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा में आजादी के बाद सबसे ज्यादा गंदे विधायक (Ganday Vidhayak) जीत कर पहुंचे हैं। बात यदि प्रतिशत की करें तो इस सत्र में 396 विधायकों में 140 विधायक ऐसे हैं जिन पर हत्या, बालत्कार और लूट के मुकदमें दर्ज हैं।
इस खबर को भी जरूर पढ़े:— Uttarakhand Main CM Dhami के इस धमाके से BJP विधानसभा चुनाव में…
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कुल 403 विधायक होते हैं। मौजूदा समय में कुल 396 विधायक हैं। इनमें 140 विधायकों के उपर गंभीर धाराओं में मुक़दमें दर्ज हैं। बात अगर पालिटिकल पार्टी की करें तो यहां भी बाजी बीजेपी के हाथ में हैं। बीजेपी के सदन में कुल 304 विधायक है इनमें 106 विधायक गंदे विधायक (Ganday Vidhayak) है। जिन पर हत्या, बाल्तकार, डकैती, और लूट के मुकदमें दर्ज हैं। हाल ही में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपनी विधायकी सजा मिलने के बाद गवानी पड़ी। उन पर लड़की के रेप के आरोप लगे थे। बाद में कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया और अजीवन कारावास की सजा सुनाई।
इस खबर को भी जरूर पढ़े:— Samajwadi Party First List (सपा की पहली लिस्ट ) आज, इन चेहरों पर लगेगा दांव
गंदे विधायकों (Ganday Vidhayak) की लिस्ट में दूसरे सियासी दल भी आते हैं। समाजवादी पार्टी के कुल 49 विधायकों में 18 विधायकों पर रेप, हत्या और लूट के मुकदमें दर्ज हैं। बात बहुजन समाज पार्टी की करे यानी कि बहन जी की पार्टी में भी गंदे विधायक (Ganday Vidhayak) है और इनकी संख्या 2 है। बहन जी की पार्टी् में सदन में कुल 18 विधायक ही जीत कर आये थे। कांग्रेस के गंदे विधायकों (Ganday Vidhayak) की संख्या 1 है जबकि कुल विधायकों क संख्या 7 हैं।
इस खबर को भी जरूर पढ़े:— SC/ST Act को खत्म करने के लिए अयोध्या में इस व्यक्ति ने निकाला ताज़ा खून
राजनीतिक विषलेशक डीके आंनद कहते है कि यह सही है कि गंदे विधायकों (Ganday Vidhayak) की संख्या लगातार बड़ रही है। लेकिन आप को यह भी देखना होगा कि इनमें कितने मुकदमें सही है और कितने गलत है। वह कहते हैं कि जब आप राजनीति में होते हैं तो षडयंत्र होते हैं और बहुत से मुकदमें राजनीतिक दुश्मनी के चलते लिखा दिये जाते हैं।
इस खबर को भी जरूर पढ़े:— Driving License बनवाने के लिए सरकार कर रही है यह बड़ा बदलाव
- सपा के सीतापुर से विधायक झीन बाबू गोवा में रंगेलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़े गये थे।
- बीजेपी के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रेप, हत्या का दोषी पाया गया है और उन्हें भी अजीवन कारावास की सजा हुई हैं।
- सपा के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को सामूहिक रेप में अजीवन कारावास की सजा हुई है।
- बीजेपी के पूर्व एमपी स्वामी चिन्मयानंद पर कानून की छात्रा ने रेप का केस दर्ज कराया था।
बीजेपी के भदोही से एमएलए रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी पर भी एक महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था जोकि बाद मे गलत साबित हुआ।