LUCKNOW : ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के लिए सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है। लोगों की आवश्कताओं को देखते हुए सरकार इस बदलाव को जल्द लागू कर देगी। डीएल के लिए जरूरत मानता आवेदकों को सुविधा देने की तैयारी परिवहन विभाग ने लगभग पूरी कर ली है। शासन और परिवहन विभाग के बीच हो रही बातचीत अंतिम दौर में हैं।
अब सीधे ले सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आवेदक अब सीधे काउंटर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकेंगे। सरकार पासपोर्ट की तर्ज पर इमरजेंसी में यह सुविधा आवेदक को देने जा रही है। यदि आप को अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की आवश्कता तुरंत है तो तो आप को विभागीय काउंटर से आप का ड्राइविंग लाइसेंस सीधे हासिल हो सकेगा। आवेदक को डाक के जरिए डीएल पहुंचने का नहीं करना पड़ेगा इंतजार।
करना हो यह
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आवेदक को लखनऊ स्थित परिवहन विभाग की पीली कोठी स्थित मुख्यालय के आईटी सेल में लिखित रूप में बताना होगा कि आप को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की अति आवश्कयता क्यों है। इस के लिए एक आवेदन पत्र लिखकर करना होगा आवेदन। आवेदन में आवेदक को इमरजेंसी आवश्यकता का दस्तावेजी साक्ष्य भी देना होगा।
पहले सीधे कांउटर से मिलाता था डीएल
2014 से पहले लखनऊ आरटीओ कार्यालय से सीधे कांउटर से ही डीएल मिल जाता था। लेकिन फर्जीवाड़े की मिलती सूचनाओं के बाद ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License) मिलने की व्यवस्था पासपोर्ट की तर्ज पर कर दी गयी। अब देखा यह जा रहा है कि बहुत से जरूरतमंदों को समय पर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं मिलने से दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। विभाग ने ऐसे ही ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है।
Nikah के वक्त दुल्हन ने कहां No, “क़बूल नहीं है”