GANDHI NAGAR : लगतर है कि गुजरात को किसी की नजर लग गयी। गुजरात पर एक नया बड़ा खतरा मंडरा रहा है जो वहां के लेागों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। गुजरात एक मोर्चो पर कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरे मोर्चे पर उसे नये तूफान से लड़ना होगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बयान जारी कर कहा है कि अगले 48 घंटे में अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और वह तीन जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों की ओर बढ़ेगा।अरब सागर के ऊपर दो तूफान बन रहे हैं, जिसमें से एक अफ्रीकी तट से लगे समुद्र क्षेत्र के ऊपर है और वह ओमान व यमन की ओर बढ़ सकता है, जबकि दूसरा भारत के करीब है।
आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा हे, “दक्षिण पूर्व-पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर अगले 48 घंटों के दौरान एक निम्न दबावा का क्षेत्र बनेगा। यह उसके अगले 48 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है। यह तीन जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र तटों की ओर उत्तर-पश्चिमोत्तर की तरफ बढ़ेगा।”
बात अगर कोरोना की करे तो गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित और 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 1,007 हो गई। साथ ही संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 16,356 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के ब्योरे के अनुसार, राज्य में इस समय 6,119 सक्रिय मामले हैं और 6,057 मरीजों की हालत स्थिर है। संक्रमित 62 मरीजों की हालत नाजुक बताई गई है। इन सभी को वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है।