पंजाब कांग्रेस प्रभार के पद से इस्तीफे की पेशकश, पहाड़ पर पूरा समय देना चाहते हैं हरीश रावत (HARISH RAWAT).
NEW DELHI : पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (HARISH RAWAT) ने ट्विट कर अलाकमान से अपने इस्तीफे की पेशकश की है। इससे पहले सिद्धू भी अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। हरीश रावत (HARISH RAWAT) चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें पंजाब प्रभारी के पद से मुक्त कर दे ताकि वह देवभूमि वासियों की सेवा कर सके। गौरतलब है कि पहाड़ पर भी यूपी के साथ विधानसभा चुनाव हैं और हरीश रावत (HARISH RAWAT) पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में लगे हैं।
हरीश रावत (HARISH RAWAT)ने अपने टिवट में कहां है कि आफत बड़ी है और वह चाह कर भी देवभूमि के लोगों की आखों के आसूं नहीं पोछ पा रहे हैं। ऐसे में आलाकमान उन्हें पंजाब के पद से मुक्त करें। उन्होंने पंजाब के लोगों का शुक्रिया आदा किया है कि उन्होंने उनका साथ दिया।
गौरतलब है कि हरीश रावत (HARISH RAWAT) एक बेहतरीन क्राइसेस मैनेजर के तौर पर भी समाने आये हैं। पंजाब के सियासी समीकरण कांग्रेस के लिए लगातार खराब हो रहे थे। उन्होंने कैप्टर और सिधू के बीच ब्रिज का काम किया और कांग्रेस को एक बड़ी मुसीबत से उबार दिया।
YOGI SARKAR नहीं योग्य सरकार चाहते हैं लोग : Aklish Yadav
Election Commission ने जब्त कर लिया चिराग पासवान का बंगला!
Social Media की दुनिया में फेसबुक के अब गिने चुने दिन, टिकटॉक और टेलीग्राम बने..