LUCKNOW : आज आठ शव्वाल है और आज के दिन को यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बक़ी के तौर पर मनाया जाता है। इस साल कोरोना वायरस के कारण सभी इबादतगाहें बंद हैं, सभी सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम स्थगित है।
हर साल 8 शव्वाल को यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बक़ी का कार्यक्रम पुरी दुनीया मे होता है, जिसमें सऊदी अरब की बर्बरता और जन्नतुल बक़ी को विध्वंस किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किए जाते है। मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद की अपील पर यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बक़ी को आनलाइन मनाया जा रहा है।
यह उनकी अपील और लोगों की जागरूकता के कारण ही संभव हो पाया है कि आज हैशटैग रीबिल्ट जन्नतुल बकी टिवटर पर ट्रेंड कर रहा है। मौलाना ने कहा कि 8 शव्वाल के दिन, भारत के सभी ओलमा , धार्मिक और सामाजिक संगठन संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब के दूतावास दिल्ली और स्थानीय प्रशासन को जन्नतुल बक़ी के पुर्निर्माण के लिए ईमेल के माध्यम ज्ञापन भेजें और अपने अपने तरीके से आनलाइन प्रर्दशन करें।
मौलाना ने अपील की कि सोशल मीडिया पर सऊदी अरब की बर्बता के खिलाफ बैनर,पोसटर और सलोगन पोस्ट करें। मौलाना ने कहा कि हमारा मकसद सऊदी अरब के ज़रिये जन्नतुल बक़ी को विध्वंस किये जाने के विरोश मे प्रर्दशन करना है, इसके लिये हर मुनासिब तरीका इस्तेमाल किया जाए।