26 November, Sarkar Today : एडीआर ने यूपी के धनवान विधायकों की लिस्ट जारी की है। उसकी लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा करोड़पति विधायक (karodpati vidhayak )
बीजेपी में हैं लेकिन पहले नम्बर पर करोड़पति विधायक बहुजन समाज पार्टी के हैं। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में करोड़पति विधायकों (karodpati vidhayak ) की संख्या 304 है। इनमें सबसे ज्यादा 235 करोड़पति विधायक भारतीय जनता पार्टी से आते हैं। सदन में कुल 304 विधायक बीजेपी के हैं जिनमें 235 विधायक करोड़पति। यानि कि कुल 77 प्रतिशत विधायक करोड़पति विधायक बीजेपी से चुन कर जनताने सदन में भेजा है।
बात अगर बसपा की कि जाए तो बसपा के भले ही करोड़पति विधायक (karodpati vidhayak) कम हो लेकिन पहले नम्बर पर बहन जी के विधायक का कब्जा है। बसपा के मुबारकपुर से विधायक गुडडू जमाली करोड़पति विधायकों (karodpati vidhayak) की लिस्ट में पहले नम्बर पर है। एडीआर ने नामंकन के समय विधायक जी द्वारा बताई गयी आंकड़ों को कलेक्ट किया तो पता चला कि गुडडू जमाली के पास 118 करोड़ की प्रापर्टी है। यानि कि 1 अरब 18 करोड़ रूपये। सदन में बीएसपी के 16 विधायक है जिनमें 15 करोड़पति।
बात अब समाजवादी पार्टी की करें तो इस पार्टी के 42 परसेंट विधायक करोड़पति (karodpati vidhayak) हैं। जोकि कुल विधायकों का 86 प्रतिशत आता है। सदन में समाजवादी पार्टी के कुल 49 विधायक हैं जिनमें 42 विधायक करोड़पति हैं।
कांग्रेस भले ही विधायकों में सदन मे निचले स्थान पर हो पर करोड़पति विधायकों (karodpati vidhayak) के मामले में वह अन्य दलों से पीछे नहीं हैं। सदन में कांग्रेस के कुल 7 विधायक हैं जिनमें करोड़पति विधायकों की संख्या 5 हैं।
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).