पूर्वांचल के नेता ललितेशपति त्रिपाठी के बाद अब पश्चिम के नेता हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक ने छोड़ी कांग्रेस ।
(LUCKNOW 29 OCTOBER, SARKAR TODAY): प्रियंका गांधी की मेहनत पर खुद उनकी ही पार्टी के नेता पानी फेरने का काम कर रहे हैं। एक ओर प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस (Congress ) को खड़ा करने में लगी है तो दूसरी ओर उनके पुराने नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। ताजा मामाल किसान नेता व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का है जो अब पंजा छोड़कर साइकिल की सवारी करने का मन बना चुके हैं और आज समाजवादी पार्टी में विधिवत शामिल होने जा रहे हैं।
पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक कभी प्रियंका गांधी के सलाहकार हुआ करते थे। वह अपने बेटे और पूर्व विधायक पंकज मलिक को भी अपने साथ समाजवादी पार्टी में ला रहे है। हाल ही में पिता-पुत्र ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दिया है।
इससे पूर्व एक और बड़ा नेता कांग्रेस (Congress) को छोड़कर जा चुका है। उस नेता का नाम है ललितेशपति त्रिपाठी। वह पूरब के कददावर नेता है तो हरेन्द्र मलिक पश्चिम का एक बड़ा नाम। इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से क्या यह माना जाए कि पूरब से लेकर पश्चिम तक लोग कांग्रेस (Congress ) को छोड़कर जा रहे हैं।
प्रियंका गांधी की अखिलेश यादव के साथ हुई 90 सेकेंड की मुलाकात में भी प्रियंका गांधी का दर्द छलका था। उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा था कि वह कांग्रेस के कायर नेताओं का साथ क्यों ले रहे हैं। यानि की प्रियंका गांधी नहीं चाहती कि पुराने नेता कांग्रेस (Congress) न छोड़े लेकिन सैकड़ो नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ा है। यह अलग बात है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मेहनत से हजारों लोगों ने कांग्रेस (Congress) को ज्वाइन भी किया है।
अखिलेश यादव का “OPERATION RAJA”, भैय्या जल्द दिख सकते हैं SAPA में!
AKLISH YADAV जब—जब निकले यात्रा पर, तब—तब बनी सूबे में सपा की सरकार 2001, 2011 और अब 2021