Wednesday, November 20, 2024
Homeराजधानी लखनऊMeat Shop के लिए Lucknow नगर निगम का फैसला!

Meat Shop के लिए Lucknow नगर निगम का फैसला!

SARKAR TODAY : लखनऊ नगर निगम और स्वास्थय विभाग की बैठक में एक फैसला लिया गया। यह फैसला लखनऊ में खुली मीट दुकानों (Meat Shop) को लेकर किया गया। दरअस्ल संक्रमक रोगों को फैलने से रोकने के लिए लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्त भाटिया ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का अयोजन किया था। ​बैठक का मुदद लखनऊ में किस तरह से संक्रमक रोगों पर रोकथाम लगाई जा सके।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Traders के लिए Sanjay Gupta की सौगात, यहां कराए Free में जांच

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि घनी आबादी के बीच में खुली मीट शॉप (Meat Shop) को तत्कला बंद किया जाए। नगर निगम सर्वे कर ऐसी जगहों को चिन्हित करें जहां मीट शॉप (Meat Shop) खोली जा सके। नगर निगम के प्रत्येक जोन में एक या फिर दो ऐसे छेत्रों को चिन्हित किया जाएगा जहां मांस मछली की दुकाने खोली जा सके।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—2024 Lok Sabha elections से पहले शिवपाल कर देंगे यह काम

बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया कि मीट और मछली की दुकानों (Meat Shop) को आबादी के क्षेत्र से बाहर किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन लखनऊ नगर निगम के आफिस में संयुक्ता भाटिया मेयर की अध्यक्षता में किया गया।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Review meeting : BSP supremo मयावती ने हारे हुए प्रत्याशियों से कि यह demand
News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular