Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंBJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां...

BJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां पढ़िये

BJP Join करने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी/विधायकों की लिस्ट यहां पढ़िये

सपा के यह छत्रप हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

16 November, Sarkar Today : समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करने जा रहे नेताओं की फेहरिस्त लंबी है। सपा के लिए यह ख़बर दर्दनाक हैं। समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता साइकिल की सवारी छोड़कर कमल के फूल (BJP Join) के साथ जाने वाले हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी यूपी में स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी के होने वाले चुनाव में पूरे दमखम के साथ कूदने जा रही है। ऐसे में बीजेपी के रणीनतिकार उन क्षेत्रिये छत्रपों को बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करवा रहे हैं जो अपने दम—खम पर चुनाव जितवा सकें।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करने वालों की तादात 15 हो सकती है। समाजवादी पार्टी के 15 एमएलसी, पूर्व एमएलसी, पूर्व विधायक बीजेपी ज्वान (BJP Join) कर सकते हैं। जिसमे अधिकांश क्षत्रिय समाज से है।

सपा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रवि शंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्र शेखर के भांजे हैं। स्व. चन्द्र शेखर के पुत्र व पूर्व सांसद वर्तमान में राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर पहले ही भाजपा में जा चुके हैं। (BJP Join)

पूर्व मंत्री मार्कण्डेय चंद के पुत्र सी.पी. चंद गोरखपुर से निर्दलीय एमएलसी बने थे। अब वे भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी भी भाजपा ज्वाइन (BJP Join) करने जा रहे हैं। ये राजा भय्या के रिश्तेदार हैं।

जौनपुर से बसपा के एमएलसी बृजेश कुमार सिंह “प्रिंशु” पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बेहद करीबी हैं। ये सभी अपने दम पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं। सरकार चाहे जिसकी हो।

पंचायत चुनाव में प्रतापगढ़ और जौनपुर में भाजपा बुरी तरह चुनाव हारी थी । सरकार के पूरा जोर लगाने के बावजूद प्रतापगढ़ में राजा भय्या ने अपने करीबी को ज़िला पंचायत का अध्यक्ष बनवाया और जौनपुर में बाहुबली पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गईं थी।

खबरह है कि पश्चिमी यूपी के सपा नेता व एमएलसी नरेंद्र भाटी भी बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करने जा रहे हैं । सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्ति नागपाल को इन्ही की शिकायत पर निलंबित किया गया था । भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।

Cong Main GadBad (गड़बड़) TV Serial CID वाले ”दया” भी नहीं लगा पर रहे पता

Yogi Sarkar (योगी सरकार ) के इन दो मंत्रियों की जान को खतरा! बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था

Paramhans (परमहंस) का नया हठ हिंदू राष्ट्र के बाद की यह डिमांड

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular