Saturday, November 23, 2024
Homeराजधानी लखनऊSocial Media:फंस गये डिप्टी सीएम Keshav Prasad, Aklish Yadav ने बनाया...

Social Media:फंस गये डिप्टी सीएम Keshav Prasad, Aklish Yadav ने बनाया मजाक

26 November, Sarkar Today: सोशल मीडिया (Social Media) पर बाजी मारने के चक्कर में एक बार फिर सरकार शर्मसार हुई है। इससे पहले सरकारी विज्ञापन में पश्चिम बंगाल के ब्रिज का फोटो छापने पर सरकार की​ किरकिरी हुई थी इस बार किरकारी हुई है जेवर अस्पताल के विज्ञापन के फोटो पर। सोशल मीडिया (Social Media) पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक सोशल मीडिया एड का फोटो शेयर किया। इस एड में जो एयरपोर्ट दिखाया गया है वह चीन का है। इसको लेकर सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिवट किया है।

इस खबर को जरूर पढ़ें :— Raja Bhayya राजा भै्यया सपा के साथ नेता जी और अखिलेश यादव से की मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सोशल मीडिया (Social Media) में जल्दबाजी में श्रृधांजलि अर्पित कर थी जिससे उनका मजाक बना था।

इस खबर को जरूर पढ़ें :— karodpati vidhayak सबसे ज्यादा BJP में लेकिन लेकिन 1st No पर है इस पार्टी के

सोशल मीडिया (Social Media) न्यूज सर्विसेज ने इस तस्वरी की सच्चाई जानने के लिए रिसर्च की तो तथ्य सामने आये वह इस प्रकार है। रिवर्स इमेज सर्च टूल का उपयोग कर जब पता लगाया गया तो पता चला कि यह फोटो एनडीटीव के एक आर्टिक्ल में छपी थी। एनडीटीवी ने इस फोटो के बारे मे बताया कि फोटो चीन के बीजिंग शहर में दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।

इस खबर को जरूर पढ़ें :— 440 Volt Ka Jhatka झटका लगा Behan जी को अब इस बड़े Neta ने छोड़ा साथ

जब और पता लगाने की कोशिश की गयी तो इन तथ्यों पर एक रिपोर्ट बीबीसी की भी है। बीबीसी ने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल फोटो में जो इमारत दिख रही है वह बीजिंग का दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसका डिजाइन स्टार फिश जैसा है। सोर्सेज के मुताबिक 7 लाख स्क्वायर मीटर में फैला ये एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि इसमें फुटबॉल के 98 मैदान बनाए जा सकते हैं।

इस खबर को जरूर पढ़ें :—  Behraich ki News फूलचंद कन्नौजिया होगी फांसी

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular