Wednesday, November 20, 2024
HomeराजनीतिKhatra: खतरें में सपा का Muslim Vote जेल मे Azamअस्पताल में Ahmad...

Khatra: खतरें में सपा का Muslim Vote जेल मे Azamअस्पताल में Ahmad Hasan…?

17 December, Sarkar Today: आजम खां लंबे समय से जेल में है। सपा के दूसरे बड़े नेता अहमद हसन हास्पिटल पहुंच चुके हैं और खतरे (Khatra) में हैं। उपर से औवेसी के ताने जीने नहीं दे रहे। यानि कि समाजवादी पार्टी में अब सबकुछ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​अखिलेश यादव के कंधों पर आ गया है। सबसे बड़ा सवाल मुस्लिम वोट बैंक का है। और चुनावी रणनीतिकारों की नजर में सपा का मुस्लिम वोट खतरें (Khatra)में हैं।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Rakesh Tikait (राकेश टिकैत) तो चपरासी बनने के लायक भी नहीं: विप्र सेना

पालिटिक्ल एनालिस्ट डीके आंनद कहते हैं कि सपा के साथ मुस्लिमों का जुड़ाव मुलायम सिंह यादव की वजह से हैं। आजम खां और अहमद हसन मुस्लिम चेहरा हो सकते हैं लेकिन मु​स्लमान सपा को वोट मुलायम सिंह यादव का चेहरा देख कर करता है। इसलिए मुस्लिम वोटों को लेकर कोई खतरा (Khatra) नहीं है। मुस्लिम आज भी सपा के साथ इंटेक्ट हैं। और इस मुददे पर ज्यादा चिंता करनी नहीं चाहिए।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Mourya (मौर्या) के ऊपर बलिया के लालगंज थाने में दर्ज हुआ RAPE का मुकदमा

पालिटिक्ल एनालिस्ट डीके त्रिपाठी की माने तो यह सपा के लिए चिंता वाली बात है। मुसिलम मतों का खतरा (Khatra) सपा पर मंडरा रहा है। आजम खां के भाषण को सुनने के लिए दूर—दूर से लोग रैली में आते थे। वहीं अहमद हसन बेहतरीन रणनीतिकार है। उम्मीदवारों का प्लेसमेंट वह बहुत अच्छी तरह से करते हैं। इन नेताओं के अस्वस्थ होने से सपा के चुनावी अभियान को धक्का लगेगा।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Farsa (फारसा—चक्र) लेकर अखिलेश यादव ने कही यह… फैल गयी सनसनी

औवेसी के ताने

एआईआईएम के मुखिया असद्दुदीन औवेसी पूरी फार्म में है। वह लगातार मुस्लिमों को लेकर सपा पर प्रहार कर रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश यही है कि मुस्लिम वोटों को लेकर सपा डरे और खतरा (Khatray) महसूस करें। हालांकि सपा ने अभी तक उनको घास नहीं डाली है और न ही उनके बयानों पर कोई प्रति​क्रिया व्यक्त की है। लेकिन फिर भी उनकी रैलियों में भीड़ इक्टठा हो रही है। और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने यूपी में अपने संगठन को भी मजबूत किया है।

इस खबर को जरूर पढ़ें:—Tejashwi’s Marriage लालू खफ़ा,भाई नाराज़! क्या तेजस्वी का पालिटिक्ल कैरियर खत्म!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular