LAKHIMPUR KHIRI : छुट्टी नहीं मिल रही है मन करता है कि खुद को गोली मार लूँ या फांसी लगा लूँ। ये धमकी भरी पोस्ट फेसबुक पर लिखी है लखीमपुर के एक सिपाही ने। सिपाही का नाम भूप किशोर अवस्थी है और वह लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का गनर है। छुट्टी न मिलने से आहत सिपाही ने सोशल मीडिया पर जब खुद को मार देने की धमकी दी तो आलाधिकारियों के हाथ—पांव फूल गये और आनन फानन में उसे छुटटी दे दी गयी।
सिपाही भूप कुमार की दो माह की बेटी बीमार है और वह उसका इलाज के लिए छुट्टी मांग रहा था। उसकी छुट्टी नमंजूर होने के बाद उसने सोशल मीडिया की मदद ली और पूछा कि वह खुद को गोली मार ले या फांसी लगा कर जान दे।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों में खुद को गोली मार कर जान देने की बीमारी तेजी से फैल रही है। लखीमपुर खीरी से थोड़ा आगे मुरादाबाद पुलिस लाइन में मजहर हुसैन नाम के हेड कांस्टेबुल ने गोली मार कर अपनी जान दे दी। शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जब देश में इस तरह की घटना सुनाई न देती हो।