एक लाख से ज्यादा अमेरिकन की मौतों के जिम्मेदार डोनाल्ड ट्रम्प किसी भी कीमत पर दुनिया को युद्ध की आग में झोकने की रणीनति बनाकर खुद अमेरिकन जनता के सामने पाक—साफ बनने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रम्प ने पिछले कुछ दिनों में ऐसे बयान दिये हैं और उनकी कार्यशैली इस ओर इशारा कर रही है कि वह अमेरिकन जनता का अपनी ओर से ध्यान हटाना चाहते हैं।
- अमेरिका ने सबसे पहले डब्लयू एच ओ से नाता तोड़ा उसकी फंडिंग रोकी ।
- अमेरिका लगातार चीन पर अरोप लगा रहा है कि कोरोना जनक चीनी लैब हैं।
- अमेरिका ने अपनी नौसाने को ईरानी गनबोट को सीधे नष्ठ करने का आदेश दे कर हलचल मचा दी।
- ईरानी तेल टैंकर जोकि वेनेजुएला को तेल सप्लाई करने जा रहे थे उन्हें बीच रास्ते से लौटा दिया। बाद में ईरान ने बमवर्षक विमानों के साये में समुद्री रास्ते से टैंकर सप्लाई किये ।
- भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को अमेरिका ने अपने पक्ष में भी भुनाने की नाकाम कोशिश की।
- अब ताजा मामला हांगाकांग के विशेष दर्जे को लेकर माहौल गर्म करना है। बीती रात अमेरिकी वायुसेना के बी-1 बी स्ट्रेटेजिक बमवर्षक विमान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटैक करने के लिए रवाना कर दिया जिसे ब्लैक एंड बाल्टिक सागर के पास रूसी बमवर्षक विमानो ने रोक दिया।
अमेरिका में जल्द ही चुनाव होने हैं और वहां कोविड 19 ने ताबही मचा रखी है। ऐसे में अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि जो अमेरिकन जनता के मुददे हैं वह तबे रहे और जनता युद्ध की खबरों के बीच मूल मुददों को भूल जाए।