6 Jan, 2022. SARKAR TODAY :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की शुरूआत इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से न होकर पूर्वाचंल से हो सकती है। चुनाव आयोग की टीम से यूपी के कई सियासी दलों ने पूर्वाचंल से चुनावों को शुरू करने का निवेदन किया है। हालांकि यूपी निर्वाचन आयोग ने इस संबध में कुछ भी कहने से इंकार किया है। लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि यूपी में चुनाव की शुरूआत पूर्वांचल से हो। (UP Assembly Election 2022)
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हुई थी। पिछला चुनाव 7 चरणों में आयोजित किया गया था। यूपी में विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुआ था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्तादल सपा से सत्ता छीन ली थी। भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम से लेकर पूरब विजय ही विजय मिली थी। सपा महज 54 सीटों पर सिमट गयी थी। बसपा को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा था जबकि बीजेपी को 312 सीटे मिली थी। (UP Assembly Election 2022)
सियासी दल चाहते हैं कि इस बार चुनाव की शुरूआत पूर्वाचंल यानी कि पूरब से हो। सूत्रों की माने तो तमाम कई बड़े सियासी दलों ने इस बात का लिखित निवेदन चुनाव आयोग से किया है। अब चुनाव आयोग को तय करना है कि वह कहां से और कैसे चुनाव करवाता है। (UP Assembly Election 2022)
सूत्रों के मुताबिक इस बार यूपी में कम से कम 10 चरणों में चुनाव आयोजित किये जाएंगे। चुनावो के लिए पैरामिलट्री फोर्स के इस्तमेला के साथ—साथ स्थानीय सुरक्षाा कंपनियों की भी मदद ली जाएगी। जहां बूथ ज्यादा घनी आबादी में है वहां कोशिश होगी कि बूथ खुले में बनाए जाये। यही नहीं पेालिंग बूथ पर एंट्री और एक्सिट के अलग—अलग रास्तों को भी बनाया जाएगा। (UP Assembly Election 2022)
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).