फैजाबाद हो चुका है आयोध्या, और इलाहाबाद बन चुका है प्रयागराज
अलीगढ़ और बदायू जिले के नाम बदलने की चर्चा तेज
10 नवम्बर, सरकार टुडे: इलाहाबाद प्रयागराज हो चुका है और फैजाबाद अयोध्या अब बारी बदायूं जिले की लगती है। बदायूं जिले का नाम बदलकर वेदामऊ(Vedamau) किये जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। दरअस्ल दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शहजाहंपुर और बदांयू जिले के दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि प्राचीन काल में बदायूं को वेदामऊ (Vedamau) नाम से जाना जाता था और यहां वेदों का अध्ययन हुआ करता था।
चर्चाओं का दौर तेज
बस यही से चर्चाओं को जन्म हुआ और लोगों ने बात शुरू कर दी कि बदायूं जिले का नाम जल्द ही वेदामऊ Vedamau किया जाएगा। इसी तरह की चर्चाएं अलीगढ़ को लेकर भी हुई थी जहां बताया जा रहा था कि अलीगढ़ शहर का नाम बदल कर उसे हरिहर नगर किये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उन्नाव के मियागंज को मायागंज करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है यही नहीं चर्चाएं इस बात को लेकर भी तेज है कि जल्द ही मैनपुरी और फीरोबाजाद का नाम भी बदला जाएगा। Vedamau
क्या कहा था सीएम योगी ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा था कि करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण जिस सहसवान विधानसभा क्षेत्र में किया वह बदायूं जिले में है। इस बदायूं को पहले वेदामऊ (Vedamau) के नाम से जाना जाता था। वेदों के अध्ययन के केंद्र के रूप में जाना जाता था। कहते हैं यहां महाराज भगीरथ ने भी तपस्या की थी। महाराज भगीरथ के प्रयास से ही मां गंगा इस धरती पर आई और कोटि कोटि मानवों का उद्दार करते हुए दुनिया में सबसे ऊपजाऊ भूमि हमें दी। Vedamau
Dost-Dost न रहा, अयोध्या में घर से बुला कर कि हत्या, सनसनी
Saifai Political Deepotsav अखिलेश का साथ “शिवपाल—रामगोपाल” मीठा हो जाए!