जिन वाहनों का आखिरी नम्बर शून्य और एक है उनका होगा चालान!
सरकार टुडे विशेष : हाई सिक्योरिेटी नंबर प्लेेट पर चल रही खिच—खिच समाप्त हो गयी है। परिवाहन विभाग एक्शन मोड में है और अब वह किसी भी कीमत पर लोगों को इस मुददे पर कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। परिवाहन विभाग ने हाई सिक्योरिेटी नम्बर प्लेट को वाहन Vehicle पर लगाने की अंतिम तारीख का एलान कर दिया है।
विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने पर जुर्माना लगेगा। और विभाग ने जुर्माना लगाने के लिए साइंटिफिक फार्मूला भी तैयार कर दिया है।
शासन के विशेष सचिव परिवहन ने 7 अक्टूबर को परिवहन आयुक्त को पत्र भेजकर जुर्माने वसूलने का आदेश दिया था। विभाग ने Vehicle नंबर प्लेट के आखिरी अंक के आधार पर जुर्माना वसूलने की तारीख तय कर दी है।
विभाग ने जुर्माना वसूलने की आखिरी तारीख 16 नवम्बर तय की है। 16 नवम्बर के बाद किसी भी उस वाहन Vehicle को बख्शा नहीं जाएगा जिस पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी होगी।
16 नवंबर से निजी वाहनों Vehicle का चालान होने लगेगा। परिवाहन विभाग उन वाहनो का ढूढं कर चालन करेगा जिन की नम्बर प्लेट का आखिरी अंक शून्य या फिर एक होगा
AKLISH YADAV जब—जब निकले यात्रा पर, तब—तब बनी सूबे में सपा की सरकार 2001, 2011 और अब 2021