Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिVidhan Sabha उपाध्यक्ष चुनाव में 10 BJP विधायक टूटे, SAPA के पक्ष...

Vidhan Sabha उपाध्यक्ष चुनाव में 10 BJP विधायक टूटे, SAPA के पक्ष में किया मतदान!?

बीजेपी विधायकों को तोड़ने में सफल रही अखिलेश यादव की रणीनति

LUCKNOW : विधानसभा Vidhan Sabha उपाध्यक्ष  के चुनाव में आने वाले चुनाव की तस्वीर साफ कर दी है। आज की वोटिंग में कुल पड़े 368 वोटों में सपा प्रत्याशी नरेन्द्र वर्मा को 60 वोट मिले। जबकि सपा के 47 विधायक हैं जिनमें एक नितिन अग्रवाल जो आज का चुनाव जीते हैं वह बीजेपी चले गये हैं और शिवपाल सिंह यादव आज वोट डालने नहीं आये। यानि कि सपा को कुल 45 विधायकों के वोट मिलने चाहिए थे। लेकिन आज सपा को 60 विधायकों ने वोट किया।
कहा से आये यह 15 अतिरिक्त वोट

विधानसभ Vidhan Sabha उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ना का मतलब ही यही था कि यह देखा जाए कि कौन—कौन सपा की तरफ आ रहा है। आज की वोटिंग के हिसाब से 10 वोट सपा को बीजेपी विधायकों ने किये जब​कि सपा को 5 अन्य वोट सुहेलदेव पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के मिले। इंटलीजेंस रिपोर्ट पहले ही बता रही थी कि बीजेपी के 7 से ज्यादा विधायक सपा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा था

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 17 अक्टूबर को कहा था कि उन्होंने अभी आपरेशन बीजेपी नहीं शुरू किया है। लेकिन उनके सम्पर्क में 150 बीजेपी विधायक है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव सिर्फ उन्ही विधायकों को अपनी पार्टी में लेंगे जिन्हें टिकट दे सकें। Vidhan Sabha

Aklish Yadav ने खेला बड़ा खेला, BJP विधायको के सामने रखी SAPA ज्वाइन कराने से पहले यह शर्त

LAKHIMPUR KHIRI में मंजूनाथ का मर्डर, मधु​मिता की हत्या…और अब किसान, यही है पहचान?… पार्ट 1

YOGI SARKAR के नये मंत्रियों से मिलिये…

BJP ब्रेकअप नेताओं के साथ फिर लिवइन रिलेशनशिप को तैयार

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular