यूपी में आयोजित होंगी 6 वर्चुअल रैलियां, तैयारियां जोरों पर पार्टी अध्यक्ष और महामंत्री संगठन ने की मीटिंग
लखनऊ : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश बीजेपी 6 वर्चुअल रैलियां अयोजित करने जा रही है। कोरोना संकट के बीच इस अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने और इसकी योजना व तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पार्टी द्वारा 30 मई से शुरू किए जा रहे अभियान में उत्तर प्रदेश में 6 वर्चुअल रैलियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तय किया है कि इस पूरे अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता सभी निर्देशों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी व फेसकवर पहन सभी नियमों का पालन करते हुए अभियान चलाएंगे।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। साथ ही कंटेनमेंट जोन और क्वारंटाइन सेंटर और सार्वजनिक स्थानों पर इस अभियान को चलाने से बचना है।