13 नवम्बर से यात्रापथ का तीसरा चरण गोरखपुर से शुरू होगा
कुशीनगर में समापन होगा यात्रापथ के तीसरे चरण का
8 November, Sarkar Today : सीएम योगी की हुंकार से इटावा और औराया गूंजी। सीएम योगी ने इटावा और औरैया के लोगों के लिए सौगातों का पिटारा खोला। औरैया में 280 करोड़ की लागत से बनने जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया तो इटावा में केन्द्रीय कारागार का उद्घाटन व विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण। इटावा औरैया सपा का गढ़ माना जाता है। वहां पहुंच कर सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अलिलेश यादव को ललकारा। (YOGI KI HUNKAR)
अब जब सीएम योगी सपा के गढ़ में (YOGI KI HUNKAR) पहुचें तो लाजमी है कि सपा भी सीएम योगी के गढ़ में पहुंचे। समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा के यात्रा पथ का तीसरे चरण का आगाज सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से शुरू होने जा रहा है। 13 नवम्बर से शुरू हो रहे इस तीसरे चरण का समापान कुशीनगर में होगा। (YOGI KI HUNKAR)
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा की शुरूआत कानुपर से की थी। कानुपर में उनका भव्य स्वागत हुआ था। उसके बाद अब तीसरा चरण गोरखपुर से शुरू होने जा रहा है। महत्वूपर्ण है कि सपा अपने ढाह चुके दुर्ग पूर्वाचंल को मजबूत करने में जुटी है। 2017 के चुनाव से पहले तक पूर्वाचंल से सपा जीत कर आती थी। लेकिन सीएम योगी की रणीनति ने वहां सपा को कमजोर कर दिया और बीजेपी ने वहां पिछले चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। (YOGI KI HUNKAR)
पिछले चुनाव में सपा के पूर्वाचंल के महाराथी सपा से छिटक गये थे। वहीं बीजेपी ने छेत्रीय छत्रपों को अपने पाले में कर लिया था। इस बार ऐसा नहीं है। ओमप्रकाश राजभर, अंबिका चौधरी, नारद राय जैसे लोग सपा के साथ है। वहीं डा. अययूब भी सपा को ज्वाइन कर या पीस पार्टी का गठबंधन कर चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं। (YOGI KI HUNKAR)
Aklish Yadav ने खेला बड़ा खेला, BJP विधायको के सामने रखी SAPA ज्वाइन कराने से पहले यह शर्त
SUPER EXCLUSIVE शादियो में चोरी के लिए मिलते हैं लीज पर बच्चे BREAKING NEWS