LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सांसद और विधायक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से कार्यवाही करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किया जाए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करते हुए इनकी निधियों का जनहित में पूरा सदुपयोग किया जाए। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत कार्य योजना बनाकर जनपद के विशिष्ट परम्परागत उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ जनपद में ताले के कारोबार की तरह अन्य जनपदों में भी वहां के उत्पादों की व्यापक कारोबारी सम्भावनाएं हैं। राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को विभागवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा ग्राम सचिवालय भवनों के निर्माण के कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अचलताल के सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली, अलीगढ़ को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अलीगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही, मल्टी लेवल पार्किंग तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया तेज की जाए।