LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ भेंट कर उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों को उनकी अपनी उपज बेचने के लिए सरकार बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह चाहें तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) पर अपनी उपज बेचें या मण्डी में या उससे बाहर। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को हर सम्भव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मूल्य समर्थन योजना (एम0एस0पी0) के अन्तर्गत खरीद जारी रहेगी। इसमें किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई संशय नहीं होना चाहिए। प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में एम0एस0पी0 के तहत धान की खरीद 01 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए 3,000 क्रय केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। धान खरीद की सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त क्रय केन्द्रों की स्थापना की कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। प्रदेश सरकार उनके संकल्प को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है। एम0एस0पी0 को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को यह याद रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री जी ने ही फसलों के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी करते हुए किसानों को पारदर्शी प्रक्रिया से उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया। एम0एस0पी0 के आधार पर सरकार द्वारा फसलों की खरीद आगे भी जारी रहेगी।