Wednesday, November 20, 2024
Homeराजधानी लखनऊसीएम योगी ने मनाई वनटांगिया गांव में दीपावली

सीएम योगी ने मनाई वनटांगिया गांव में दीपावली

LUCKNOW : मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर गोरखपुर की ग्राम पंचायत तिकोनिया नम्बर-03 में वनटांगिया ग्राम के विकास हेतु लगभग 66 लाख रु0 की कुल 09 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, पुष्टाहार योजना के 10 लाभार्थियों को ड्राई राशन किट एवं प्राथमिक विद्यालय के 10 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं ड्रेस का वितरण किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने वहां लगाये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी/स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया तथा गांव में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की। मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व एवं त्योहार में समाज के जब सभी तबके जुड़ते है तो उत्साह कई गुना बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर के चयनित 05 वनटांगिया बस्ती को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित वनटांगियां गांवों में वर्तमान सरकार द्वारा पक्का मकान, शौचालय, पेंशन, मालिकाना हक, हैण्डपम्प, सड़क, बिजली आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के चेहरे पर खुशहाली लाना तथा उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभ पहुंचाना ही सबसे अच्छा दीवाली का उपहार है। योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके, इस दिशा में शासन-प्रशासन तो निरन्तर कार्य कर रहा है लेकिन आमजन को भी शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि समाज में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित होने से वंचित न हो इस दिशा में बिना भेदभाव केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव से कार्य कर रही है।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular