LUCKNOW : कुछ दिन पहले एक अनामिका ने पूरे शिक्षा विभाग को दहला दिया था। मदरसा बोर्ड में कहीं कोई अनीस ऐसा न कर पाये इसके लिए योगी सरकार ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिये हैं। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज मंत्री मोहसिन रज़ा ने इस बात के संकेत दिये हैं कि मदरसों में जांच करा कर फर्जी/ नकली प्रपत्र तैयार कर नौकरी पाए लोगों की पहचान होगी और उन पर कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर मदरसों में फ़र्ज़ी प्रपत्रों के आधार पर नौकरियां ग्रहण करने वालों की जाँच हेतु एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दे दिये गये हैं।
उनके मुताबिक पूर्व की सरकारों में वोट बैंक पालिटिक्स के तहत करीबियों को बिना किसी क्वालिफिकेशन के रेवड़ी की तरह नौंकरियां बांटी गयी और उन्हें मदरसों में शिक्षक बना दिया गया। अब अब इन नकली शिक्षकों के प्रपत्रों की जांच कर उन्हें जेल भेजने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि फ़र्ज़ी प्रपत्रों के आधार पर मदरसे में नौकरी करने वालों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टगत सभी कर्मचारियों के सेवा संबंधी अभिलेखों की जाँच होगी तथा अपात्र एवं दोषी पाये जाने पर सख़्त कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा कि येागी सरकार में ही मदरसों को और बेहतर किया है, हमने मदरसों को डिजिटाइज़ किया है, हमने मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों को उससे जोड़ा है जिससे फ़र्ज़ी चल रहे मदरसों के विरुद्ध बड़ी मात्रा में कार्यवाही हो सकी।