LUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर सन्तोष व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। विगत कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना केसेज की संख्या में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कोविड-19 के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता और बचाव अपनाते हुए कार्य किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों से संवाद किया और सम्बन्धित जनपदों के विषय में कोविड-19 के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विगत शुक्रवार (25 सितम्बर, 2020) को उन 16 जनपदों में, जहां पिछले एक सप्ताह से 100 या उससे अधिक कोविड-19 के मामले आ रहे थे, नोडल अधिकारियों सहित 04 सदस्यीय टीम तैनात की गई थी।
इन 16 जनपदों में से कुछ जनपदों ने सुधार किया है। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोविड पाॅजिटिविटी दर पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। जनपद आगरा में भी टीम वर्क को अच्छी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जो नोडल अधिकारी भेजे गए हैं, उन्हें कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इनके अलावा, प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी पहले से नियुक्त हैं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को कोविड के सम्बन्ध में प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिकवरी दर को बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए। कोविड का खतरा लगातार बना हुआ है। पूरी सतर्कता व बचाव के उपायों को अपनाते हुए कार्य संचालित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि बेहतर सर्विलांस से जीवन रक्षा और कोविड संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकता है। अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग कार्यों का उत्तरदायित्व सौंपा जाए। टीम वर्क के साथ प्रभावी कार्यवाही की जाए। नोडल अधिकारी ठोस रणनीति के तहत कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को कार्यशील रखा जाए। कोविड हेल्प डेस्क सभी अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी कार्यालयों में निरन्तर कार्यशील रहें।