LUCKNOW : गलवान घाटी मे चीनी हमले मे शहीद हमारी सेना के जवानों की याद मे अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान शहीदों को शहीद स्मारक पर दीये जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई वा शहीदों को याद किया गया और ईश्वर से इस कठिन घड़ी मे उनके परिवार वालो शक्ति प्रदान करने की प्राथना की गई.
श्रद्धांजलि सभा मे संत गाडगे सेवा समिति के श्री राज कुमार कनौजिया जी, इंसानी बिरादरी के श्री आदियोग जी वा समाजसेवी ज़फर आलम जी, मेराज हैदर जी, हुमायु जी के साथ साथ अन्य सामजसेवी मौजूद रहे।
दीये जलाने के बाद वहा मौजूद लोगो को अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान हसन सिद्दीकी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की अब हमें पूरी तरह से चाइना और उसके द्वारा बनाए हर सामान का बहिष्कार करना होगा और ये बहिष्कार सिर्फ आम जनता तक सिमित ना रहे बल्कि देश की सरकार को भी साथ देना होगा और देश मे चल रहे चाइनीस कंपनियों के हर प्रोजेक्ट को बंद करना चाहिए और चाइना मे जितनी भी भारतीय कम्पनिया है उनको वापस बुलाना चाहिए खाली दिवाली की लाइट और रंग की पिचकारी से बहिष्कार नहीं होगा इस बार सरकार को कोई ठोस क़दम उठाना चाहिए ताकि हमारे देश की तरफ उठने वाली हर बुरी नज़र को अंदाजा हो जाए की अब भारत देश और देशवासियों के हित मे कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगा। और सरकार को आधिकारिक रूप से बताना चाहिए के आखिर उस दिन गलवान घाटी हो हुआ क्या था।
अंत मे इमरान कहा की हमारे देश को हर देश के साथ सामान्य नीति से कम करना चाहिए जैसे सामने वाले देश के आपसे सम्बन्ध हो उसको वैसे ही निपटना होगा और भारत सकरार को शहीदों के परिवारों की हर तरह की मदद करनी चाहिए उनको आर्थिक मदद के लिए सरकार को हर शहीद के परिवार को नौकरी देना चाहिए ताकि शहीद का परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर ना हो.और आज हम ये प्रणन लेते है की हम चाइना की बनाई हर चीज़ का बहिष्कार करेंगे।