LUCKNOW : यदि आप फिर से लाकडाउन होने की खबरों से विचलित है तो परेशान मत हो। क्योंकि यूपी में लाकडाउन की कोई भी खबर नहीं है। हां नागरिकों की मिली छूट को कम किया जा सकता है और लोगों को घरो से निकलने पर ज्यादा सख्त नियमों का पालन करना पड़ सकता है। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि पूर्व की भाति पूरे राज्य की गतिविधियां रूक जाएगी तो यह फिलहाल नामुमकिन है।
सूत्रों के हवाले से साफ है कि तेजी से पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था को देखते हुए लाकडाउन की संभावना न के बराबर है। उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े भी भयानक नहीं है। जबकि दिल्ली और मध्य प्रदेश की स्थिति दूसरी है।
कोविड 19 के सेकेंड फेस में लोग तेजी से इसकी जद में आ रहे हैं। विदेशों में हालत खतरनाक है। देश के कुछ हिस्सों में भी यह तेजी से फैल रहा है। इसीलिए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगतार इस बात को कह रहे हैं कि हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
लाकडाउन की खबरें सिर्फ वही होग फैला रहे हैं जिसको लाकडाउन से फायदा हो। इससे पहले भी कई बार यूपी में होगा लाकडाउन जैसी खबरों को फैलाया गया। जिसका नतीजा कालाबाजारी करने वालों ने उठाया। जिससे चीजों के दाम बड़ गये।
यूपी सरकार कालाबाजारी कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।