LUCKNOW : 4 बजे लाइव आउंगी.. पितृसत्ता और अंधविश्वास को खाने। लखनऊ की शशि ने इस टैग लाइन के साथ करवाचौथ (Karva Chauth) पर वृत नहीं रखा और चार बजे से फेसबुक लाइव कर खाना शुरू कर दिया। उनके लाइव आने और करवाचौथ (Karva Chauth) के वृत के खिलाफ बोलने से सोशल मीडिया पर उनके पक्ष और विपक्ष में हो हल्ला शुरू हो गया। शशि बिना किसी भय के सेब और आलू गुझिया इत्मीनान से खाती रही और अपने आलोचकों को जवाब भी देती रही।
नई बहस को जन्म
किसी ने उन्हें नरक में जाने की बात कही तो किसी ने उनके जिंदाबाद का नारा लगाया। दरअस्ल करवाचौथ पर वृत नहीं रखने की नई बहस को जन्म दिया है बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने। कवारचौथ (Karva Chauth) से दो दिन पहले सोनम कूपर ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अपने पति की आयू को बढ़ाने के लिए वृत नहीं रखेंगी।
लौटा दिया वृत (Karva Chauth) का सामान
शशि ने वृत न रखने के पीछे की कई दलीलें भी दी है और यह भी बताया है कि उनके परिवार में उनकी मां और दूसरी महिलाएं वृत रखती है। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने जब उनके लिए वृत (Karva Chauth) का समान भेजा तो उन्होंने इसे लौटा दिया।
पहला करवाचौथ (Karva Chauth) का वृत
शशि का यह पहला करवाचौथ (Karva Chauth) का वृत है। यही अपनी वाल पर लिखती है कि आप करवा चौथ करो, घूँघट करो या बुरका पहनो कम से कम इन रुढ़ियों को संस्कार तो मत कहो! फिर आप स्त्री मुक्ति का झंडा भी उठातीं है, बहुत अजीब लगता है ये, आप स्वयं जिम्मेदार हैं!