LUCKNOW : सीएम योगी ने जो कहा उस पर अमल भी किया। जहरीली शराब कांड पर सीएम योगी ने एलान किया था कि उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। हुआ भी ऐसा ही और बंथरा के जहरीले शराब कांड के बाद आधी रात को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को हटा दिया गया। उनके स्थान पर डीके ठाकुर को नया कमिश्नर बनाया गया है। ठाकुर ने रात करीब डेढ़ बजे पुलिस आयुक्त का पद संभाल लिया।
94 बैच के आईपीएस अफसर डीके ठाकुर 2010 से 2012 तक लखनऊ के कप्तान भी रह चुके हैं। सुजीत पांडेय को सीतापुर स्थित एटीसी का एडीजी बनाया गया है।
लखनऊ के आबकारी अधिकारी आलोक पांडे को भी कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने में निलंबित कर दिया गया है। हालांकि उन पर पहले ही विभागीय कार्रवाई चल रही थी। बड़ा सवाल यही है कि एक ऐसा अधिकारी जिस पर पूर्व में भी गंभीर अरोप लगे हो उसे लखनऊ जैसे संवदेनशील स्थान पर कैसे पोस्टिंग मिली।