LUCKNOW : शहर के निजी अस्पताल मौत के अडडों में तब्दील हो गये हैं या फिर वहां सरकार द्वारा रेफर मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा। इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए राजधानी लखनऊ के जिलाअधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चंदन, चरक, अपोलो और मेयो अस्पताल पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
पूरा मजरा यह है कि पिछले दिनों शहर के इन चार अस्पताओं में 48 कोविड 19 पेंशट रिफर किये गये। इन सभी भर्ती रेफर मरीजों की मौत से प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है कि
चरक में 10 संक्रमित भेजे गए सभी ने तोड़ा दम
चंदन हॉस्पिटल में 11 कोरोना संक्रमित भेजे गए सभी की मौत
अपोलो हॉस्पिटल में 17 संक्रमित भेजे गए सभी की हुई मौत
मेयो हॉस्पिटल में 10 मरीज भेजे गए सभी की उखड़ गई सांसे