Wednesday, November 20, 2024
Homeराजधानी लखनऊShekhar Hospital की हेल्थ सेक्टर में लंबी छलांग, free dialysis के साथ...

Shekhar Hospital की हेल्थ सेक्टर में लंबी छलांग, free dialysis के साथ बहुत कुछ…

SARKAR TODAY : पिछले चार दशक से राजधानी लखनऊ में उच्च स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाले शेखर हास्पिटल (Shekhar Hospital) ने बड़ा एलान किया है। शेखर हास्पिटल (Shekhar Hospital) ने इंटरनेशनल लेवल की स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाले अलग—अलग समूहों के साथ आज लखनऊ के पांच सितारा होटल में एमओयू पर सिगनेचर किये हैं। शेखर हास्पिटल और हिंद इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइसेंज ने हासपैक्स हेल्थ केयर बिजनेस कंसलटेंसी, अमेरिकन आनकोलाजी इंस्टीटयूट, वित्सूकेयर मेडिलाइफ प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर हास्पक्षर किये।
इस खबर को जरूर पढ़ें:—Jail योगी सरकार बनवा रही है 10 नई jail ताकि….
इस अवसर पर हिंद आर्युविज्ञान संस्थान और शेखर हास्पिटल के डा. राजशेखर सचान ने कहा कि शेखर हास्पिटल (Shekhar Hospital) और हिंद इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइसेंज 12 सुपर स्पेशियलिटी वाले 4 नये अस्पताल बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले 2 वर्षो के भीतर 1500 बेड का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एचआईएमएस सफेदाबाद परिसर में 150 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक कैंसर हास्पिटल की शुरूआत हो जाएगी। यह सबसे बड़ा कैंसर हास्प्टिल बनेगा।
इस खबर को जरूर पढ़ें:—Bijli Vibhag एक मुश्त समाधान, काम आसान आशीष राय का पैग़ाम…
हिंद आर्युविज्ञान संस्थान ने वित्सूकेयर केयर के साथ मिलकर एचआईएमएस सफेदाबाद और अटरिया परिसरों में 200 बिस्तरों वाले डायलिसिस सेंटर को बनाने की सहमति बनने का एलान किया। डा राजशेखर ने बताया कि इन दोनो इंसटीटयूटस में 100—100 बेड वाले वर्लड क्लास डायलिसिस सेंटर का निमार्ण ​कराया जाएगा।
इस खबर को जरूर पढ़ें:—2023 MP Assembly Elections से जुड़ी अहम खबर,BJP ने किया यह काम
निदेशक शेखर अस्पताल (Shekhar Hospital) और हिंद आर्युविज्ञान संस्थान डा0 श्रृचा मिश्रा ने कहा कि इन अस्पतलाओं को देश के नागरिकों को समर्पित करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सस्ती कीमत पर लोगों को वलर्ड क्लास स्वास्थय सेवांए उपलब्ध करने के लिए वचनबद्ध हैं।
इस खबर को जरूर पढ़ें:—BSP में भगदड़ नेताओं का पलायन जारी, नकुल दुबे के बाद इन नेताओं की बारी
News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular