LUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हो रही नाव दुघर्टनाओं के मददेनजर एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने नाव दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए विचार विमार्श किया। बैठक में यूपी के तमाम आला नौकरशाह मौजूद थे। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यूपी के नाविकों को प्रदेश सरकार सुरक्षा टूल किट मुहैया कराए।
सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाविकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, बी0डी0ओ0, लेखपाल इत्यादि को नाव का निरीक्षण करने का उत्तरदायित्व दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाविकों का भुगतान समय से कराया जाए। नाविकों को टूलकिट के रूप में लाइफ जैकेट तथा पतवार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नई नौका खरीदने तथा पुरानी नौका में इंजन लगाने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाए।