LUCKNOW : यह पहला मौका है जब देश में एक साथ कई जगह उप—चुनाव और मुख्य चुनाव हो रहे हैं। कोरोना काल में हो रहे चुनाव में मजेदार बात यह है कि वोटों की बारिश हो रही है। लोकतंत्र में मिले वोटों के अधिकार को इस्तेमाल करने के लिए भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
बात अगर यूपी की करें तो यहां सात सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर 12 बजे तक सबसे ज्यादा वोट 23 फीसदी डाले जा चुके हैं और लोग लंबी—लंबी लाइनों में लगे हैं। जबकि सबसे कम वोट जौन की मल्हनी में 15 परसेंट पड़े हैं। गौरतलब है कि यह सीट सपा के लिए बहुत मायने रखती है। इस सीट पर धन्नजंय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
बात अगर मध्य प्रदेश की करे तो वहां भी भारी तादात में वोट पड़े हैं। ज्योतिरादय सिंधिया ने वोट डालने के बाद दिग्विजय सिंह पर जुबानी वार किया है। वहीं दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं और उनका कहना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। वहीं मतपत्र से मतदान की वकालत की है।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। आम से लेकर खास तक घरों से निकल रहे हैं और मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। निर्वाचन आयोग का भी मानना है कि दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढेगी। इस बीच, कोरोना काल में हो रहे मतदान को लेकर खास तैयारी की गई है।