18 December, Sarkar Today : मल्लाह समाज के बड़े नेता संजय निषाद भी राजभर Rajbhar के नक्शे—क़दम पर चल पड़े हैं! संजय निषाद ने अमित शाह के साथ एक बड़ी रैली करने के बाद सुर बदल लिये हैं। अब वह अखिलेश यादव की वकालत करने लगे हैं। उन्होंने सपा नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड के टाइम को गलत बताया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि इन छापों से चुनाव में नुकसान होगा। बाद करने लगे अखिलेश यादव की वकालत
इस खबर को पढ़ें:—IT Raid के बाद Aklish Yadav ने बदली रणनीति अब इस तरह करेगे BJP का सामना
दो दिन पहले ही संजय निषाद ने लखनऊ के रामबाई रैली स्थल पर एक बड़ी रैली की थी। रैली के फौरन बाद संजय निषाद के मुह से निकले इन शब्दों के बड़े राजनीतिक निर्हाथ निकाले जा रहे हैं। राजभर Rajbhar समाज के बड़े नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी सरकार में रहते हुए बीजेपी का विरोध किया था और बाद में मंत्रीमंडल से क्विट कर गये थे।
संजय निषाद ने कहा है कि “अखिलेश यादव के करीबियों पर हुई रेड की टाइमिंग गलत है। इससे नुकसान होगा। अगर गलत था तो पहले कार्यवाही करते। वह “अमित शाह और सीएम योगी के भाषण में आरक्षण का जिक्र न होने से भी निषाद समाज गुस्से में।” खबरों के मुताबिक राजभर Rajbhar और संजय निषाद में फोन पर बात हुई है।
कांग्रेस ने निषाद समुदाय को सरकार बनने के बाद आरक्षण देने का वायदा किया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि रैली में अमित शाह निषाद समुदाय से आरक्षण देने का वायदा कर सकते हैं। रैली के दौरान ही कई लोग यह कहते दिखे थे कि उन्हें आरक्षण के नाम पर बुलाया गया है। Rajbhar