PILIBHIT : गांधी परिवार के वरूण गांधी की डांट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उनकी मम्मी मेनका गांधी भी राजस्व कर्मियों पर भड़कीं हैं। उन्होंने कहा है कि राजस्व कर्मियों के कारण ही एसडीएम और बीडीओ त्रस्त हैं।
मेनका गांधी लगातर जमीन कि शिकायतों के मिलने से गुस्से में बताई जा रही है। उनके क्षेत्र के लोग जो समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं उनमें जमीन से जुड़ी सबसे ज्यादा शिकायतें होती हैं। उन्हें मालूम है कि तहसील और थाना दिवस में जमीन की शिकायतों की भरमार है़।
लाख जतन के बावजूद जमीनी विवाद के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इन मामलों में हत्याएं तक हो रहीं। इससे सरकार की जमकर किरकिरी भी हो रही। जमीन के विवाद से जुड़ी घटनाओ से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र भी अछूता नहीं है़।
इसको लेकर मेनका गांधी सख्त हुईं हैं, उन्होंने इसका ठीकरा राजस्व कर्मियों के सिर फोड़ते हुए कहा है़ कि इनकी वजह से एसो-एसडीएम और बीडीओ त्रस्त हैं।