Monday, December 23, 2024
Homeराजधानी लखनऊअजय कुमार लल्लू को रिहा करो — रिहा करो

अजय कुमार लल्लू को रिहा करो — रिहा करो

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर प्रदेश अध्यक्ष को रिहा कराने के लिए किया आंदोलन

महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस नेताओं को तत्काल रिहा करने की मांग

लखनऊ : कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर एवं उपवास रखकर विरेाध प्रदर्शन किया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाईव रहकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग की।

इसके उपरान्त सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है इसके चलते लगाये गये लाॅकडाउन से लाखों प्रवासी मजदूर, किसान, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी, मछुवारे और दिहाड़ी मजदूर अत्यन्त दुःख में हैं।

वे 2 माह से खाने-पीने, नौकरी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं तथा लाखों प्रवासी श्रमिक/कामगारों की अपने घर और गांव सुरक्षित लौटने की मार्मिक तस्वीरें, वीडियो देश की आत्मा को आहत कर रही हैं। उन्हें सैंकड़ों किमी0 पैदल चलकर (हाईवे पर), ट्रकों में पैक होकर जाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा कोई परिवहन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रास्ते में बहुत से प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है।

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया था जिसे प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के चलते मंजूरी नहीं दी गयी। इसका विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो दिनांक 21 मई से लखनऊ जेल में निरूद्ध हैं। साथ ही साथ पूरे प्रदेश में हमारे जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और नेताओं के ऊपर भी फर्जी मुकदमें लगाये गये हैं जो उ0प्र0 सरकार की गरीब, मजदूर विरेाधी तानाशाहीपूर्ण रवैये को उजागर करता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, महामंत्री विश्वविजय सिंह, प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता एवं दिनेश सिंह, मीडिया संयोजक ललन कुमार, प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular