LUCKNOW : खबर अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की है। लोग उन्हें आज हैप्पी मैरेज का बधाई संदेश देने में लगे हैं। अमनमणि ने मध्यप्रदेश की रहने वाली ओशिन पाण्डेय से दूसरी बार सात फेंरे ले कर अपना घर बसाने की तरफ कदम आगे बड़ा दिये हैं।
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल की सलाखों के पीछे अमरमणि त्रिपाठी आज भी अपनी पत्नी मधुमणि के साथ दिन काट रहे हैं। वही उनका बेटा अमनमणि ने दूसरी शादी कर ली है। अमनमणि ने पहली शादी सारा सिंह नाम की युवति से की थी जिसकी रोड एक्सीडेंट में इसी महीने यानि की 15 जुलाई 2015 को मौत हुई थी। अमनमणि इस मामले में सीबीआई ट्रायल का सामना कर रहे हैं। वहीं उन पर एक व्यवसायी के अपहारण का भी आरोप है।