Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिAmbedker Nagar हम लाल—पीलो को एक साथ देखकर बीजेपी लाल—पीली हो...

Ambedker Nagar हम लाल—पीलो को एक साथ देखकर बीजेपी लाल—पीली हो रही है

7 November, Sarkar Today: बहुजन समाज पार्टी के दो दिग्गज नेता रामअलच राजभर और लालजी वर्मा के सपा ज्वाइन करने के बाद आज पहली बार सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अम्बेडकर नगर पहुचे। अखिलेश यादव का अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar)  में भव्य स्वागत किया गया। वहा उन्होंने एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी का जाना तय है।

अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar)  उन्होने कहा कि अच्छा हुआ कि हमारे मुख्यमंत्री यहां नहीं आये वर्ना वह यहां भी नाम बदल कर चले जाते। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के विरूद्व जनता का आक्रोश बन रहा है। जब वोट पड़ेगा तो साइकिल की रफतार क्या होगी। जब हम सड़क बना सकते हैं 100 से उपर चलने वाली तो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे सपा ने बनाया है। हो सकता है कि जनता बीजेपी को 400 सीटे हरा दे। सपा 400 सीटों को जीत रही है।

कौन है बीजेपी के साथ?

अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar) में अखिलेश यादव मंच से बोले कि इस समय बीजेपी के साथ कौन है किसान, नौजवान, शिक्षक,​अगड़े, पिछड़े सब नाराज है। पेंशन बीजेपी ने छीन ली। सब अच्छी योजनाओं को रोक दिया। एंबुलेंस रोक दी। 100 नम्बर की व्यवस्था रोक दी। गंगा की सफाई नहीं कर पाए। घाघरा नदी को नहीं संभाल पा रहे हैं। हमारे गरीबों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। पिछड़ों का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।

कोरोना ने हमारे नेता छीने

अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar) में उन्होंने कहा कि कोरोना में हमने बहुत से लोगों को खोया है। अजीमुल हक़ मोतीलाल वर्मा को खोया है। इन सभी को सम्मान देने का काम हम करते रहेंगे। बदलाव होगा मामूली जनसैलाब नहीं है सड़के भरी पड़ी है। यह ऐसा जन सैलाब है जो इतिहास बनाने का काम करेगा जो यूपी में बदलाव लाने का काम करेगा।

बिजली देंगे

अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar) में अखिलेश यादव ने कहा कि अगली सरकार बनी तो हम बुनकरों के लिए बहुत कुछ करने का इरादा रखते हैं। गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर (Ambedker Nagar) बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है और अखिलेश यादव वहां सभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी का समाधान करना है बुनकरों के लिए बिजली की व्यवस्था करनी है।

Farrukhabad zila Jail में कैदियों का उत्पात, डिप्टी जेलर और जेलर के साथ…

बोले Omprakash Rajbhar यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होई उप—मुख्यमंत्री को कहा….

 

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular