Wednesday, November 20, 2024
Homeराजनीतिएक और former IPS ने बनाया Political दल, बुंदलेखंड की Politics में...

एक और former IPS ने बनाया Political दल, बुंदलेखंड की Politics में हलचल

LUCKNOW, 31 OCT, SARKAR TODAY : पूर्व आईपीएस (former IPS ) सुलखान सिंह ने नया राजनीतिक दल बनाया है और आप को आमंत्रित किया है कि आप उस दल का हिस्सा बने। गौरलतब है कि पूर्व आईपीएस (former IPS) अमिताभ ठाकुर ने भी एक राजनीतिक दल बना कर चुनाव में कूदने की घोषणा की थी। पूर्व आईपीएस (former IPS) सुलखान सिंह योगी सरकार में डीजीपी रह चुके हैं। पूर्व आईपीएस(former IPS) सुलखान सिंह की छवि सख्त और ईमानदार अधिकारी की रही। यूपी के बांदा जिले के रहने वाले पूर्व आईपीएस (former IPS) सुलखान सिंह बुन्देल खण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग को ले कर राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं उन्होंने नया दल गठित करने का एलान अपनी फेसबुक वॉल के जरिये किया है ।

अमिताभ ठाकुर भी कूदे
पूर्व आईपीएस (former IPS) अमिताभ ठाकुर भी राजनीति में आये हैं। उन्होंने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एलान किया था। उनके उपर कई इल्जाम लगे थे जिसके चलते सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया था।

पूर्व आईपीएस (former IPS) सुलखान सिंह ने लिखा है कि मित्रों की सलाह एवं विद्यमान समस्त परिस्थितियों पर चिन्तन-मनन करने के उपरांत मुझे यह उपयुक्त लग रह है कि ‘अलग बुन्देलखंड राज्य के सृजन” के लिए एक नया राजनैतिक दल गठित किया जाना ही उचित होगा। (former IPS)
2. प्रस्तावित बुन्देलखण्ड क्षेत्र:- (former IPS)
1. बाँदा, 2. चित्रकूट, 3. हमीरपुर, 4. महोबा,
5. जालौन, 6. झांसी, 7. ललितपुर
मध्य प्रदेश के निम्न जिले:- (former IPS)
1. दमोह, 2. पन्ना, 3. छतरपुर, 4. दतिया,
5. सागर, 6. टीकमगढ़, 7. अशोकनगर
कुल- 14 जिले।
दल के मूल्य एवं मान्यताएं :-  (former IPS)
1. राजनैतिक दल सच्चाई एवं ईमानदारी से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संचालित करना संभव है।
2. राजनैतिक दल का संचालन एवं चुनाव लड़ने के लिए अकूत धन की आवश्यकता नहीं है। जनता के चंदे से दल का संचालन एवं चुनाव लड़ना संभव है। (former IPS)
3. राजनैतिक दल के संचालन, चुनाव लड़ने और सरकार चलाने के लिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। ये कार्य ईमानदारी से करना पूर्णतया संभव है। (former IPS)
4. पद के दुरुपयोग एवं जनता में भेदभाव पैदा किये बिना चुनाव लड़ना एवं सरकार बनाना संभव है। हिंसा और उद्दंडता के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है।  (former IPS)
5. राजनीति पेशा या व्यवसाय नहीं है। राजनीति से धन कमाने की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। (former IPS)
आह्वान:-
जो उत्साही एवं लक्ष्य-केन्द्रित सज्जन सक्रिय रूप से दल में कार्य करना चाहते हैं, वे मेरे व्हाट्सएप नंबर- 9415782888 पर मेसेज करें। विवरण निम्नानुसार दें- 1. नाम, 2. उम्र, 3. पिता का नाम,4. पूरा पता, 5. शिक्षा, 6. जीविका का साधन, 7. अन्य विवरण जो जरूरी समझें (former IPS)

SUKHDEV RAJBHAR को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंची MAYAWATI ज​बकि KALYAN?

UP Politics में यह दो बड़ी घटनाएं होना अभी बाक़ी है। e x c l u s i v e

जीजेए की बैठक में प्रादीप ने कही यह अहम बातें

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular