चित्रकूट : अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने झांसी हमीरपुर महोबा बांदा होते हुए पदयात्रा कर धर्म नगरी चित्रकूट के तुलसी जन्मस्थली राजापुर पहुंची जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पल्लवी पटेल ने कहा के डा0 सोनेलाल पटेल जो पार्टी के संस्थापक थे उन्होंने देश के किसान, कामगार ,मजदूर को एक नाम दिया था कैमेरा समाज।
उनकी पुण्यतिथि 17 अक्टूबर को थी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हम सभी ने संकल्प लिया की इस कैमेरा समाज के लिए सड़को में अलख जगाते हुए किसान मजदूरों को जगाने का काम करेंगे क्योंकि इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद इस देश में उनकी आवाज की अनसुनी हो रही है यही आंदोलन को लेकर चेतना पग यात्रा के माध्यम से हम सभी सड़को पर उतरे हुए है।
हमारी यह लड़ाई यह आंदोलन 17 अक्टूबर को झांसी से शुरू हुआ था तब से लगातार पैदल चलते हुए आज हम आपके बीच में है हमारा उद्देश्य है अपने किसान व मजदूर भाईयो के साथ शोषण हो रहा है उनकी आवाज उनके हक और अधिकारों को एक आंदोलन में परिवर्तित करते हुए सड़को पे ले जाते हुए हम वहां तक पहुंचाने का काम करे जहा पर उनकी आवाज की अनसुनी न हो सके।
वहीं विधेयक में पास हुए किसान बिल पर कहा सिर्फ किसान कागजों में अपने खेत का मालिक रह जाएगा वास्तविकता में है कारपोरेट फार्मिंग के बाद या कॉन्ट्रैक्ट के बाद किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा।