क्या रावण को वाक ओवर देने के मूड में है बहन जी! एक्सक्लूसिव स्टोरी
राजनीति के टी—20 चुनाव में रावण बैटिंग को तैयार, बहन जी पॉवलियन में
9 November, Sarkar Today : यूपी की तीन बार की सीएम रह चुकी बहन जी (Behan Ji) क्या कर रही है। उन्होंने न तो अभी तक कोई रैली की है और न ही कोई सभा। जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव के लिए मजबूत टीम तैयार कर ली है। बीजेपी चुनाव में फास्ट बालिंग की तैयारी कर रही है और सीएम योगी लगभग पूरे यूपी का दौरा कर चुके हैं। प्रियंका गांधी भी राजनीति की पिच पर चुनावी छक्का लगाने की तैयारी में हैं। ताजा बयान चन्द्रशेखर रावण का आया है। उन्होंने कहा है कि वह यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और एक भी सर्वण को टिकट नहीं देगे।
सभी सीटों पर लड़ेंगे रावण
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर ने आखिरकार चुनाव लड़ने का एलान कर ही दिया है। वह यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। किसी से कोई समझौता नहीं और किसी भी अगड़ी जाति के व्यक्ति को टिकट नहीं देगे। वहीं मायावती जी (Behan Ji) ने सवर्जन हिताय पालिसी को आगे बढ़ाते हुए चुनाव लड़ने का फैसला किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनो में बीएसपी के ज्यादातर सीनियर लीडर्स पार्टी को छोड़ चुके हैं वही नये नेताओं का भी टोटा है।
बदला हुआ है नजारा
इस बार यूपी की राजनीत का नजारा बदला बदला लगा रहा है। आप पार्टी का यूपी में आगमन, कांग्रेस की मौजूदगी, औवेसी की मेहनत के बाद रावण की नई पार्टी का उंट किसी करवट बैंठेगे बड़े बड़े राजनीतिक पंडित अनुमान नहीं लगा पा रहे है। बात अगर मायावती जी (Behan Ji) की की जाए तो वह भी अभी तक रैली करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है। बहन जी मंडल वाइज रैली करती है। यानि कि एक रैली में 8 जनपद कवर होते हैं। जब वह यूपी की मुख्यमंत्री थी तो चुनावी मौसम में एक दिन में दो रैलियां करती थी। उनकी रैलियों मे भीड़ उमड़ती थी। खासकर गांव की महिलाएं बहन जी (Behan Ji) को सुनने के लिए दूर दराज से आती थी। वहीं बहन जी (Behan Ji) से एक मुलाकात करने की ख्वाहिश रखने वाले हजारों नेता उनकी ढयोहड़ी पर टकटकी लगाए बैठे रहते थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा। बहन जी (Behan Ji) सिर्फ टवीट के जरिये बात रख रही है। जबकि वह कहतीं थी कि उनका वोटर गांव में रहता है और वह इनसब चीजों से दूर है।
Bhagwan RAM (भगवान राम) पर तल्ख टिप्पणी, नरेश चुप हुए तो संजय बोलने लगे
Bank जा रहा था लेकिन पहुंच गया अस्पताल Pratapgarh में हुआ कमाल!