PATNA : बिहार के चर्चित डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में और उम्मीद है कि आगे भी चर्चा में बने रहेंगें। उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला कर लिया है। उनके इस फैसले को बिहार के चुनावी समर में सियासी छलांग लगाने के तौर पर देखा जा रहा है।
बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक भापुसे के 1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। बिहार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले वर्ष बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। वे अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
हालांकि चुनाव लड़ने का अभी उन्होंने स्पष्ट संकेत नहीं दिये हैं लेकिन इतना माना जा रहा है कि फिल्म अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पांडेय देशभर में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चित हुए थे। तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पांडेय बिहार में चुनाव लड़ेंगे।