Saturday, November 23, 2024
HomeराजनीतिBJP MLA's के भाग्य का फैसला आज की रात अमेठी कोठी में...

BJP MLA’s के भाग्य का फैसला आज की रात अमेठी कोठी में होगा!

  • वाराणसी के दो दिवसीय दौर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह
  • 403 विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक् मिलने के बाद धमेन्द्र प्रधान, स्वत्रंत देव सिंह, सुनील बंसल के साथ अमेठी कोठी में फाइनल करेगें कि बीजेपी विधायक (BJP MLA’s) का टिकट काटा जाए और किस बीजेपी विधायक (BJP MLA’s) को दिया जाए।

12 November, Sarkar Today : 13 नवम्बर का सूरज एक नया सवेरा लेकर निकलेगा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी पहुंच रहे हैं वह वहां टीएफसी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी चुनावी बैठक में शरीक होंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों को बुलाया गया है। बैठक को दो सत्र में बांटा गया है। पहले सत्र में 201 विधानसभा प्रभारियों के साथ यूप चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बात करेंगे और शाम को गृहमंत्री 203 विधानसभा प्रभारियों के साथ बात करेंगे। (BJP MLA’s)

सूत्रों के मुताबिक़ चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक के बाद अमित शाह चुनाव प्रबंधन समिति के मुखिया व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ अलग से भी बैठक करेंगे। इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण बैठक अमेठी कोठी में भी होगी। इसमें बीजेपी विधायकों (BJP MLA’s) के भाग्य का फैसला होने की संभावना है।

आज की बैठक मे तय हो जाएगा कि किस बीजेपी विधायक (BJP MLA’s) को ​ टिकट दिया जाए और किस बीजेपी विधायक (BJP MLA’s) का टिकट काटा जाए। प्रभारियों के फीडबैक ​मिलने के बाद ही बीजेपी चुनाव लड़ने की अंतिम रणीनीति बनाती है। आज के दिन भर प्रत्येक विधनसभा का फीड बैक लिया जाएगा।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 12 नवंबर को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सभी 403 विधानसभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक है। बैठक दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र को प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सम्बोधित करेंगे और दूसरे एवं अंतिम सत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे, जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं छह सहप्रभारी, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा छह सह प्रभारी भी मौज़ूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा के सभी छह क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी भी मौज़ूद रहेंगे। (BJP MLA’s)

RAJNITIK MOUSAM ने ली करवट मायावती और औवेसी कर सकते हैं गठबंधन!

Saza : कुशवाहा के बाद पिछड़ी जाति से आये इस नेता को सज़ा (Saza) का एलान!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular