LUCKNOW : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलन आज से शुरू हो रहे हैं। यूपी की 403 विधानसभाओं में सम्मेलनों के जरिये से बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला व क्षेत्र के साथ प्रदेश संगठन का संवाद डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। इनमें सासद अशोक बाजपेयी गाजियाबाद जिले के मोदी नगर, एसपी सिंह बघेल गाजियाबाद के साहिबाबाद, सुरेन्द्र सिंह नागर बागपत के बडौत, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी बिजनौर के नगीना, संजय सेठ आगरा कैंट, राजेश वर्मा आंवल के बिथरी चैनपुर, लल्लू सिंह औरैया के दिवियापुर, डा. महेश शर्मा प्रतापगढ के बाबागंज, पंकज चैधरी कन्नौज के तिर्वा विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेगें। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त महेश्वरी पीलीभीत के बीसलपुर नगर, डा. धमेन्द्र सिंह देवरिया के रूद्रपुर व क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न जी बहराईच के महशी में विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेगें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित केन्द्र सरकार के मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष व सांसद गण विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेगे। पार्टी ने विधानसभा सम्मेलनों की तैयारी पूरी कर ली है। आज 30 विधानसभाओं में सम्मेलनों के माध्यम से डिजिटल संवाद करेगी। कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर जिले की नकुड विधानसभा में सम्मेलन को सम्बोधित करके सम्मेलनों की शुरूआत करेगें।