HYDRABAD : हैदराबाद निकाय चुनाव के नीतीजे जो भी आये लेकिन एक बात तय है कि वहां बीजेपी ने अपनी दस्तक मजबूती के साथ दे दी है। ठीक एक साल बाद तेलंगाना में चुनाव है। वहां टीआरएस की सरकार है और कहा यह जाता है कि वहां की सत्ता का रास्त निकाय चुनाव के जरिये ही जाता है। इसलिए बीजेपी ने पूरी दमखम के साथ वहां चुनाव लड़ा।
तेलंगाना निकाय पर पिछले चुनाव में टीआरएस के 99 प्रत्याशी चुनाव जीत कर पहुंचे थे। इस बार अभी वह 57 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं औवेसी के 44 प्रत्याशी चुनाव जीते थे। इस चुनाव में औवेसी के 20 कैंडीडेट ही बढ़त बना कर चल रहे हैं। यानि की उनको 50 फीसदी का घाटा है।
बात अगर बीजेपी की करें तो उसके 6 सभासद पिछली बार चुनाव जीते थे इस बार वह 26 सीटों पर आगे है। यानि कि जिन 20 सीटों का नुकसान औवेसी को हो रहा है वह बीजेपी के खाते में जाती दिखाई दे रही है।