LUCKNOW : बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाज को चेताते हुए कहा है कि भले ही लाकडाउन खुल गया हो लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में यदि बिना जरूरत के घर से निकले या फिर लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया तो पछताना पड़ेगा। गौरतलब है कि बहन मायावती समाज की दुर्दशा से चिन्तित हैं।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समझाया है कि वह इस तरह के बयान जारी न करें। उन्होंने दिल्ली के मामले में केन्द्र सरकार से दखल देने की अपील की है। गौरतलब है कि श्रमिकों को सबसे ज्यादा तकलीफ दिल्ली में हुई। यहां न तो उनको खाने पीने का समान मिला और न ही सुरक्षा। उन्होने सवाल पूछा है कि क्या अब यूपी बिहार के श्रमिक क्या दिल्ली के असप्तालों में अपना ईलाज भी नहीं करवा सकते।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया से बातचती करते हुए सरकारों पर गैर जिम्मेदारी के साथ काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी सरकार होती तो फिर जनता देखती कि किसी तरह से लोगों के सेवा की जाती है। उन्होंनें कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान ऐसे कई मौके आये जब लोगों के माथे पर चिंता की लकीरे उभरी लेकिन उन्होंने बिना किसी भय के सर्वसमाज के हितों का ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये।