LUCKNOW : उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि राज्यसभा चुनाव के मुददे पर बहुजन समाज में भगदड़ मच गयी है। इसे मायावती के खिलाफ बड़ी बाग़ावत के तौर भी देखा जा सकता है। हुआ यह कि यूपी में राज्यसभा के लिये बसपा के प्रत्यशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है।
बसपा के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर रामजी गौतम ने पर्चा भरा था जिसमें बीएसपी के 10 विधायकों ने प्रस्तावक के तौर सिग्नेचर की थी। इनमें से पांच विधायक असलम चौधरी,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी ,हाकम लाल बिंद ,गोविंद जाटव ने नाटकीय ढंग से विधानसभा पहुंच कर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है ।
राज्य सभा चुनाव में आखरी समय में सपा द्वारा चले गये दांव ने बसपा और भाजपा दोनों को चित कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन देते हुए प्रकाश बजाज को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रकाश राज के उम्मीदवार बनते ही बीएसपी में भगदड़ मच गयी है। सपा का समर्थन लेकर और बिखरे वोटों को एकजुट कर प्रकाश बजाज बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।